Saturday 25 August 2012

"दिल्ली" तु बहुत "हसीन" है

दिल्ली तु बहुत हसीन है
थोड़ी चुलबुली थोड़ी शरारती 
बार-बार प्यार से निहारती 
अपने तो अपने 
मुसाफिरों के दिलों को भी ताड़ती 
तु प्यार की  रंगत से रगीन है 
दिल्ली तु बहुत हसीन है...

तेरा मो-मोस इतना भाता 
कि बिन खाए रह नहीं पाता 
तेरी रौनक एैसी छाई 
क्या हिन्दू क्या मुस्लिम 
क्या सिख और इसाई 
तेरे दामन से जो भी लिपटा 
हो गया भाई-भाई...

लाल किला हो या इंडिया गेट 
कुतुबमीनार हो या संसद भवन 
तु प्राचीनता में नवीनता की 
अद्दभूद धरोहर है 
दिल्ली तु खुशियों का अनमोल शहर है 
दिल्ली तु खुशियों का अनमोल शहर है......

तुझे छोड़ जाने का दिल मेरा 
भी करता नहीं 
पर क्या करूँ कोई तो है 
एक शहर में...जो मेरे बिना रह सकता नहीं 
जो मेरे बिना रह सकता नहीं !!!

सत्या "नादान"

Thursday 16 August 2012

"इसे हार कहूँ या लड़ने की जिज्ञासा"

"इसे हार कहूँ या लड़ने की जिज्ञासा"

कुछ खोकर मै कुछ पाने आया
सपनो को सजाने आया
शहर से शहर की दुरी बड़ी थी
मन की आशा उस तरफ खड़ी थी
दिल में बेचैनी की ललक उठ रही थी
माया छोड़ मै उसे पाने आया
इच्छा की प्यास बुझाने आया
कुछ खोकर मै कुछ पाने आया.....

उससे रिश्ते बनाने के लिए
खुद को तपाता रहा
सुबह का घर से निकला
शाम तक पसीना बहाता रहा
कि अब तो मिल जाएगी वो
जिसकी चाहत में मै आया हूँ
पर अफ़सोस दूरियां जितनी घटी
फ़ासले उतने बढ़ गए
पर अफ़सोस दूरियां जितनी घटी
फ़ासले उतने बढ़ गए......

और करीब आकर भी उसे पा ना सका
चाहकर भी उसे अपना ना सका
गुस्से से बार-बार बौखलाता रहा
उलझाते प्रश्नों से स्वयं को समझाता रहा
तभी उत्तर की एक घटा आई
मुझे उसका रहस्य बतलाई
तब एहसास हुआ अपनी नादानी का
कि जिसे पाने के लिए तड़पता रहा
वो न अजुबां थी ना पहेली थी
बस मै ही वक़्त को समझ न सका
कि वह गति में मुझसे तेज़ है
कि वह गति में मुझसे तेज़ है !!!


सत्येन्द्र "सत्या"







Sunday 12 August 2012

"स्वतंत्रता के '65' साल"

"स्वतंत्रता के '65' साल"

भारत की आज़ादी को आज 65 वर्ष हो गए 15 अगस्त1947 को लहराते तिरंगे से निकला स्वतंत्रता का वह संखनाद जिसने आज़ाद भारत की ऐसी पृष्ठभूमि रखी जहाँ खोने को कुछ नहीं पर पाने को पूरा आकाश था ! आज़ादी के पश्चात समय बदला लोग बदले और समय के साथ लोगों की मानसिकताएं भी बदली जिसकी बदौलत भारत ने सामाजिक-राजनीतिक-आर्थिक क्षेत्र में वह मुकाम छुआ....... कि कल का अतिपिछड़ा भारत दुनिया में नई शक्ति के रूप में उभर सम्पूर्ण विश्व के मानचित्र  पटल पर अपनी एक ऐसी छाप छोड़ी जिसे नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता..... किन्तु क्रमश: इस बदलाव के दौर में जो चीज़ शायद अब भी नहीं बदली वह है उस ध्वज के प्रति भारतीयों की सद्भावना समर्पण और त्याग जिसकी आज़ादी के ख़ातिर देश के उन वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुती दे हमें स्वतंत्रता दिलाई और आज़ादी के पश्चात तिरंगे की शान के लिए कई जवानों ने ख़ुशी से शहादत का दामन थाम लिया!

बीते ६ दशकों में कई उतार चढ़ाव आए अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ा किन्तु हर वक्त सफलता का जज़्बा हार की काया पर भारी पड़ता गया और हम परत दर परत कामयाबी के सफ़र पर बढ़ते चले गए.....इसी कड़ी में भारत की भुजाओं को मज़बूती प्रदान करते ब्रह्मोस अग्नि, त्रिशूल पुरे विश्व में भारतीय सेना का गौरव बढ़ाते हैं जिनकी मारक क्षमता इतनी कि इनके परिक्षण मात्र से कुछ मुल्कों को बेचैनी के पसीने निकलने लगे और हम आज उन देशों के कतार में शुमार हो गए जिन्हें उँगलियों पर गिना जा सके (इंटरकांटिनेंटल ब्लास्टिक मिसाइल ग्रुप)..वहीं खेलों में कभी ओलिम्पिक मेडलों को तरसते भारत ने लन्दन ओलिप्म्पिक में ६ मेडल जीत अब तक का सबसे उम्दा प्रदर्शन कर दिखाया और लन्दन मिशाल बनी भारत के उस ख़ुशी की जहाँ कई दशकों से मेडल के सूखे का साया था........

पर इस मुल्क की विडंबना देखिए कि जब समूचा देश  इस ज़द्दोजहद में लगा था कि हम अपने भविष्य को और भव्य कैसे बनाए उस समय कुछ लोग तुलनात्मक चश्मा धारण किए इस बात को बताने की फ़िराक में ज़्यादा रहते हैं कि हमने अब तक क्या खोया....हम अमेरिका से इतने पीछे क्यूँ हैं?..चीन हमें हर बार आँख क्यूँ दिखाता है?....प्रश्न.....प्रश्न......और मात्र प्रश्न?..आलम यह हो जाता है कि प्रश्नों का ऐसा जमावड़ा लग जाता हैं कि उत्तर की आकंक्षा रखने वाला शख्स भी इतना मायूस हो जाता.....कि इस देश का कुछ नहीं हो सकता और धीरे-धीरे इन उदासीन आत्माओं की संख्या इतनी हो जाती है कि लगता है देश में अराजकता सा माहौल है...मै कत्थई यह नहीं कह रहा कि भारत जैसे लोतांत्रिक देश में आलोचना करना उचित नहीं है न ही रामदेव-अन्ना सरीखे लोगो की निंदा करने की कोशिश कर रहा हूँ ! मै तो बल्कि उनकी नज़र को उस दिशा में ले जाना चाहता हूँ जहाँ उम्मीदों का सवेरा..अरमानों की रात होती है...अर्थात अगर हम उस कड़वी सच्चाई से रूबरू हों तो समझ आएगा कि इतनी बड़ी कायनात लेकर भी चीन को उन तिब्बतियों से डर लगता है जो हर दफ़ा उनके अधिकारों को कुचलता रहता है किन्तु भारत का शौर्य देखिए हमने तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा को अपना शरणार्थी बनाकर नहीं बल्कि मेहमान के रूप में अपने देश में सम्मान दिया.....यह वह मुल्क है जहाँ मोदी विकास के लिए कम बल्कि मानवीय नरसंहार के लिए अधिक प्रचलित हैं. वहीं चीन के विकास की दिवार ही मानवीय मूल्यों की लाशों पर खड़ी है.....अमेरिका ने तो १७ वीं शताब्दी में ही आज़ादी प्राप्त कर ली थी किन्तु नस्लवाद का असर देखिये कि २००७ में ओबामा की जीत को एक वर्ग की जीत के रूप में देखा गया और हिलेरी आज भी आडवाणी (प्रधानमंत्री की ख्वाईश) की तरह सपना सजोए बैठी हैं कि कभी तो वह पहली अमेरकी महिला राष्ट्रपति बनेंगी   ..WTC पर हमला अमेरिकी आज़ादी पर सबसे बड़ा आघात था पर खुद को विश्व का सबसे ज़्यादा शक्तिशाली देश कहनेवाले अमेरिका लादेन को ढूंढ़ निकालने में १० साल लगा दिया.और वह मिला भी तो उस मुल्क में जो हमारा दोस्त हो या न पर पड़ोसी तो है और पड़ोसी से झगड़ा कब तक कभी कभी आप आर्थिक-राजनीतिक तौर पर कितने भी शक्तिवान क्यूँ ना हो जाएँ पर दुनियां की नज़र में भौगोलिक राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए तो पड़ोसी को साथ लेकर चलना ही होगा......तो बस आज आज़ादी के इस अवसर पर एक संकल्प ले अपनी उर्जा को इस तरह से उपयोग करने का कि आने वाली दशके-सदियाँ ख़ुशी और समृधि से भरी हों.........

मै इससे पूरी तरह वाक़िब हूँ कि देश में आज़ादी के ६५ साल बाद भी कुछ लोग भूखे सोते हैं...आज भी माँ का लाडला किताबों से कोसों दूर हैं.......और नन्ही उम्र में काम करता है.कि घर में रोटी आ सके  ..भ्रष्टाचार का सांप दिन प्रतिदिन मोटा होता जा रहा है....और सिस्टम लोकतांत्रिक मिशाल का बस तमगा बन के रह गया है.....जिसे स्वार्थ के खेल में हमारे राजनेता  झुनझुने की तरह बजाकर मज़ा लेते हैं ........मै अपने लेख में इन सबका जिक्र कर सकता था...पर आज स्वतंत्रता का वह पर्व है जिसे पाने के लिए हमने शहादत की बड़ी कीमत चुकाई है इसलिए आज का दिन हैं कि हम उन वीरों को याद करें और अपनी स्वतंत्रता पर गर्व करें.......


कभी छोटा था तो मास्टर जी के लिखे लेख को मंच पर पढ़ने के लिए हफ्ते भर पहले से रटना शुरू कर देता क्यूंकि उस वक्त इतना सक्षम नहीं था कि शब्दों के भावार्थ को समझ सकूँ...........परन्तु आज उम्र की नादानी से बाहर निकल 'स्वतंत्रता के 65 साल' पर लिखना शुरू किया तो एहसास हुआ कि भारत की व्याख्या इतनी व्यापक है कि, जिसे पन्नों पर उतारने के लिए अनगिनत कलमों को अपने स्याहियों की कुर्बानी देनी पड़ेगी !

सत्येन्द्र "सत्या"

Saturday 11 August 2012

मुंबई के 'आज़ाद' को आज क्या हो गया ???


मुंबई के 'आज़ाद' को आज क्या हो गया 
कहीं पत्थर... कहीं आग
किसी का गुस्सा..किसी का जज़्बात 
शोलों में क्यों बदल गया 
बड़ी हंसी -मासूमीयत से जीने वाला 
शहर का वो अनमोल हिस्सा 
किसकी नज़र से बिखर गया 
किसकी नज़र से बिखर गया........

क्यूँ अमन का आसरा 
हिल रहा साज़िश की मार से 
क्यूँ शहर की चिड़ियाँ 
डर.. बैठ जाती हैं.
हर दफ़ा बादलों के 
बदलते बयार से  
क्यूँ मोहब्बत को मौत का 
कपड़ा पहना रहे हैं कुछ लोग 
क्यूँ प्रेम के वादियों में 
हिंसा के गीत गा रहे कुछ लोग 
हिंसा के गीत गा रहे कुछ लोग.....

क्या इस शहर की शांति 
किसी के आँख में समा रही 
क्या नफरत के आशिकों को 
प्यार की ज़िन्दगी रास नहीं आ रही 
क्या वो समझ रहें 
कि हर जगह...
ख़ामोशी का ही ख्याल है 
महज़ कुछ क्षण का दुःख 
फिर भूल जाते..सब मलाल है 
कहीं इस बात पर ही इतरा कर 
अपने मंसूबो की दिवार 
तो नहीं बना रहे वो लोग 
कहीं इस बात पर ही इतरा कर 
अपने मंसूबो की दिवार 
तो नहीं बना रहे वो लोग..........

अगर ऐसा है तो 
मै उनसे कहता हूँ 
कि तुमने देखा है मेरा बस हौसला 
मेरे आग की लौ अभी देखी नहीं
तुमने देखी है समंदर की शीतलता 
पर उसके लहर का कहर देखा नहीं 
हम तो बस "नादान" हो जाते हैं प्यार में 
पर वक़्त की बैचनी में 
बिखरे न आज है...ना कल थे कभी 
पर वक़्त की बैचनी में 
बिखरे न आज है...ना कल थे कभी !!!

सत्येन्द्र "सत्या"


Wednesday 1 August 2012

"राखी का बंधन 'अनमोल' है"


"राखी का बंधन 'अनमोल' है"

तू मुझसे छोटी
बड़ी चंचल-ज़िद्दी
घर की अनमोल 'मोती' है
सबके सपने सजे तुझसे
सबकी आँखों में तेरा ही बसेरा है
तेरे 'शरारत' के रंग से
रंगी ये दीवारें
तेरे ख़ुशी की किरण
हम सबका सबेरा है...

पापा की 'दुलारी'
मम्मी की 'चिरैया' (चिड़िया) है तू
एक दिन 'उड़' जाएगी घर से
मालुम है उसे जानकार भी
तुझे अपनी "जान" कहती है...

मेरा मन भी बंधा है तेरे प्यार से
तेरी उमंग इस त्यौहार से
जो तेरे स्नेह की 'राखी' पाकर
एहसास हो रहा इस मन को
कि बस 'फ़ासले' बढ़ गए
इस 'शहर' से उस 'शहर' के
पर 'बंधन' के दुलार की 'दुआ'
कल भी थी.....आज भी है
बहन तेरी राखी कल भी
'प्रेम के परम्परा' से 'बेमिसाल' थी
आज भी 'बेमिसाल' है..आज भी 'बेमिसाल' है.....

सत्येन्द्र "सत्या"