यह "आप" का विश्वास है
यह "आप" का विश्वास है
यह "आप "का प्रकाश है
झाड़ू ने दे दी है चुनौतियाँ
कचरा बहुत हुआ बर्दाश्त है
"राज" नीति की शोर में
"कर्म" नीति का यह आगाज़ है
यह "आप" का विश्वास है
यह "आप "का प्रकाश है
ठोस था रोष था नज़र नज़र अफ़सोस था
शहर भर दुराचारीता बढ़ती जा रही
प्रशासन का यह कैसा प्रकोप था
पानी पानी को बेहाल दिल्ली
हाथ के विकास का यह कैसा खेल था
सियासी धरातल के द्वार से खड़ा
शीला के अंहकार पर चट्टान सा पड़ा
अरविन्द आप की जीत का प्रतिकार है
वक़्त के बदलाव का भव्य बहार है
यह "आप" का विश्वास है
यह "आप "का प्रकाश है
यह एक शुरुवात है
जो ख़ास ही ख़ास है
ना धर्म की ना जात की
यह हर आम आदमी की आस है
भारत हो बड़ा पर्वत हो या धरा
तिरंगे की अदभुत पहचान हो
शोर्य का धैर्य का मानवता की लहर का
यह "आप" का विश्वास है
यह "आप "का प्रकाश है
सत्या "नादाँ"
यह "आप" का विश्वास है
यह "आप "का प्रकाश है
झाड़ू ने दे दी है चुनौतियाँ
कचरा बहुत हुआ बर्दाश्त है
"राज" नीति की शोर में
"कर्म" नीति का यह आगाज़ है
यह "आप" का विश्वास है
यह "आप "का प्रकाश है
ठोस था रोष था नज़र नज़र अफ़सोस था
शहर भर दुराचारीता बढ़ती जा रही
प्रशासन का यह कैसा प्रकोप था
पानी पानी को बेहाल दिल्ली
हाथ के विकास का यह कैसा खेल था
सियासी धरातल के द्वार से खड़ा
शीला के अंहकार पर चट्टान सा पड़ा
अरविन्द आप की जीत का प्रतिकार है
वक़्त के बदलाव का भव्य बहार है

यह "आप "का प्रकाश है
यह एक शुरुवात है
जो ख़ास ही ख़ास है
ना धर्म की ना जात की
यह हर आम आदमी की आस है
भारत हो बड़ा पर्वत हो या धरा
तिरंगे की अदभुत पहचान हो
शोर्य का धैर्य का मानवता की लहर का
यह "आप" का विश्वास है
यह "आप "का प्रकाश है
सत्या "नादाँ"
No comments:
Post a Comment