येदुरप्पा को नंबर चाहिए
सिद्धरमैया को सरकार
"कुमार" ख़ुद को स्वामी समझे
"हाथ" पर रख कर हाथ

हो रही तरह तरह की बात
मोदी विकास - विकास ले दौड़ें
राहुल विवेक - विवेक के साथ
जनता बेचारी "जनार्दन" को तरसे
गाँव शहर बदहाल हालात
कहाँ तंत्र है? कहाँ लोक है?
कहाँ तंत्र है? कहाँ लोक है?
पक्ष - विपक्ष सत्ता का प्रलोभ है
फ़िर !!!
किसे फ़र्क़ पड़ने वाला
बार - बार गिरते
उन पूलों से
उन रेलों से
उन उसूलों से......
सत्या "नादाँ"
Keep writing .
ReplyDeleteDon't let go of the Satya in you
Sure Mam
DeleteThank You For Your Support.....